Introduction to Windows Operating System -1

विन्‍डोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम का परिचय

विन्‍डोज का इतिहास -  विन्‍डोज , माइक्रोसॉफ्ट कम्‍पनी के द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्‍टम है जो कि यूजर को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है । माइक्रो सॉफ्ट  ने सर्वप्रथम अगस्‍त्‍ा 1981 मे माइक्रोसाफ्ट डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम (एमएस - डॉस ) नामक ऑपरेि‍टिंग सिस्‍टम बाजार मे उतारा था जो कि एक कमाण्‍ड लाइन इंटरफेस प्रदान करता था ।                                   
                                               माइक्राेेसाॅफ्ट विन्‍डोज का प्रथम संस्‍करण विन्‍डोज 1.0 नवम्‍बर 1985 मे  बाजार मे आया था जिसमे ग्राफिकल यूजर इंटरफेस था , यह संस्‍करण सामान्‍य रूप से सफल नही हो पाया था परन्‍तु माइक्रोसाफ्ट ने 9 दिसम्‍बर 1987 को विन्‍डोज 2.0 के नाम से विन्‍डोज का दूसरा संस्‍करण निकालापरन्‍तु वह भी बहुत ज्‍यादा सफल नही हो पाया । इन दोनो संस्‍करण के बाद 22 मई 1990 को माइक्रो सॉफ्ट ने विन्‍डोज 3.0 के नाम से तीसरा संस्‍करण निकाला जो कि काफी सफल रहा । 1992 मे कुछ सुधारो के साथ 3.1 वजर्न (संस्‍करण ) और इसके बाद  माइक्रो साफ्ट विन्‍डोज फार वर्कग्रुप या विन्‍डोज 3.11 जिसमे नेटवर्क संबंधी क्षमताऍं जोड़ी गई । विन्‍डोज 3.1 को एक पूूर्ण अाॅपरेटिंग सिस्‍टम नही माना जाता क्‍योंकि यह मात्र एक ग्राॅि‍फिकल यूजर इंटरफेस था , जो कि एमएस डाॅस के ऊपर चल रहा था । 









24  अगस्‍त , 1995 को माइक्रोसॉफ्ट ने विन्‍डोज 95 नाम से ऑपरेटिंग सिस्‍टम लांच किया   जिसमे डास की कई सारी क्षमताओ को विन्‍डोज मे प्रदान किया गया पर यह  नया संस्‍करण भी 16 बिट डास पर आधारित था ।   25 जून 1998 को माइक्रोसाफ्ट ने विन्‍डोज 98 लांच किया इसमे डास द्वारा दिए जाने वाली विशेषताओं से अन्‍यत्र सुु‍विधायें दी गई परन्‍तु  यह भी डास पर आधरित था इसके अलावा विन्‍डोज 98 कई एप्‍लीकेशन चलाने की स्थिति मे मेमोरी को भी सही तरीके से मेनेज नही कर पा रहा था फरवरी 2000 को  विन्‍डोज 98 SE (सेकंड एडीशन )  के नाम से इसका नया स्‍वरूप लाया गया । 14 सितम्‍बर 2000 को माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Me ( मिलेनियम एडीशन ) नाम से विन्‍डोज का नया संस्‍करण लांच किया । इसमे मल्‍टीमीडिया एवं साॅफ्टवेयर से संबंधित नई क्षमताऍं जोड़ी गई साथ ही साथ इसमे सिस्‍टम रीस्‍टोर के नाम से नया फीचर दिया गया जिसके  द्वारा सिस्‍टम क्रेश होने की स्थिति मे पूर्व की स्थिति मे जाया जा सकता है ।   






                                                                      इन संंस्‍करणो के साथ - साथ्‍ा माइक्रोसॉफ्ट सन् 1992 से एक 32 बिट का आॅपरेटिंग सिस्‍टम भी रिलीज करता आ रहा है जो कि डास पर आधारित नही है उसे विन्‍डोज NT (न्‍यू टेक्‍नॉलजी ) नाम दिया गया था  24 मई 1993 को विन्‍डोज NT का प्रथम वर्जन रिलीज हुआ जिसे 3.1 वर्जन और सितम्‍बर 1994 मे विन्‍डोज NT 3.5 तथा जून 1995 मे विन्‍डोज NT  3.51 लांच हुआ । 24 अगस्‍त 1996 को विन्‍डोज NT  4.0 लांंच हुआ ।जुलाई 1998 मे विन्‍डोज NT  4.0 TSE (Terminal Server Emulation) लांच किया गया यह प्रथम विन्‍डोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम था जिसमे टर्मिनल सर्वर से जुड़ सकते थे अर्थात थिन क्‍लाइंट सर्वर मे सेशन ओपन कर सकते थे । 17 फरवरी 2000 को विन्‍डोज NT का नया वर्जन , जिसका नाम विन्‍डोज 2000 रखा गया लांच किया गया । जिसमे नया टास्‍क मेनेजर एवं यूएसबी पेरीफेरल जोड़ने की सुविधा दी गई ।






        25 अक्‍टूबर 2001 को विन्‍डोज XP लांच किया गया



 25 अप्रैल 2003 को माइक्रोसॅाफ्ट के द्वारा एक सर्वर ऑपरेटिंग सिस्‍टम रिलीज किया गया जिसे विन्‍डोज सर्वर
2003 कहते हैं । विन्‍डोज सर्वर 2003 का अपडेट विन्‍डोज सर्वर 2003 R2 6 दिसम्‍बर 2005 को आया  ।




25 अप्रैल 2005 को माइक्रोसॉफ्ट ने XP  का प्रोफेशनल वर्जन (X64) तथा विन्‍डोज सर्वर 2003  (X64) को लांच किया |
जनवरी 2007 को विन्‍डोज विस्‍टा लांच किया गया । 27 फरवरी 2008 को विन्‍डोज सर्वर 2008 लांच किया गया


22 जुलाई 2009 को विन्‍डोज 7 रिलीज किया गया !
 विन्‍डोज 7 को 6 वर्जन के साथ लांच किया गया  इसके कुछ फीचर्स  मल्‍टी टच , विन्‍डोज पावर श्‍ैाल , ज्‍यादा अच्‍छा यूजर अकांउट कंट्रोल  इत्यादि । लगभ्‍ाग  इसी समय माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर 2008 का R2 वर्जन लांच किया ।


6 अप्रैल 2011 को विन्‍डोज होम सर्वर 2011 रिलीज किया गया  जो कि सर्वर 2008 R2 पर आधारित था
4 सितम्‍बर 2012 को विन्‍डोज सर्वर 2012 रिलीज हुआ तथा  26 अक्‍टूबर 2012 को माइक्रोसाफ्ट ने विन्‍डोज 8 लांच किया विन्‍डोज 8 मे नया यूजर इंटरफेस जिससे टच स्‍क्रीन डिवाइस पर विन्‍डोज बेहतर तरीके से चलाई जा सके ।
17 अक्‍टूबर 2013 को दोनो का नवीन वर्जन विन्‍डोज 8.1 एवं सर्वर 2012  R2 रिलीज किया गया ।









29 जुलाई  2015 को माइक्रोसाफ्ट के द्वारा विन्‍डोज 10 लांंच किया जिसे  विन्‍डोज 7 एवं  8.1 के यूजरो को एक वर्ष तक फ्री मे दिया गया ।


26  सितम्‍बर 2016 को विन्‍डोज सर्वर 2016 लांच किया गया  जो कि सर्वरो के लिए विन्‍डोज का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्‍टम है ।  



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Common Hardware and Software Issues and their Solution in Hindi

Introduction to Booting Process

Computer File Extensions in Hindi