Computer Hardware Basics - Output Unit
कम्प्यूटर हार्डवेयर - आऊटपुट यूनिट आऊटपुट डिवाइस - ये ऐसी पेरीफेरल ( द्वितीयक) डिवाइस है जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को यूजर को प्रदर्शित करने का कार्य करती हैं। उदाहरण - मॉनीटर , स्पीकर , प्रिंटर , प्रोजेक्टऱ ,प्लाटर , हैडफोन आदि मॉनीटर - मॉनीटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को वीडियो के रूप मे या साफ्टकॉपी के रूप मे दिखाता है इसे वीडियो डिस्प्ले यूनिट भी कहते हैं । मॉनीटर के प्रकार - 1. कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube या CRT) 2. फ्लेेट पेनल डिस्पले i लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (LCD) ii लाइट इमीटिंग डायोड (LED) 1- कैथोड रे ट्यूब - इस प्रकार के मॉनीटरो मे एक ट्यूब के माध्यम से उसके पिछले सिरे से इलेक्ट्रान को फास्फाेरस पर बर्षाया जाता है एवं इसके फलस्वरूप वो फास्फोरस लाइट उत्पन्न करते हैं एवं उत्पन्न आउटपुट को स्क्रिन पर प्रदर्शित किया जाता है । ये आकार मे बड़े एवं ज्यादा स्थान घेरने वाले होते हैं । 2. फ्लेट पेनल डिस्प्ले - ये नवीन मॉनीटर हैं जो...