About COPA
कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
कोपा एक बर्षीय कम्प्यूटर पाठ्यक्रम है जो देशभर के विभिन्न औद्योिगिक प्रशिक्षण संस्थानो ( आई.टी.आई. ) मे कराया जाता है , जिसके द्वारा विद्यार्थी कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारी ले सकते हैं। जिन विद्याार्थीयों को कम्प्यूटर के विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नही है ,उनके लिए यह कोर्स सर्वोत्तम है , इसे समस्त सरकारी नौकरियों मे एक बर्षीय डिप्लोमा के रूप मे स्वीकार किया जाता है ।
कोपा मे एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है ।
कोपा कोर्स में विद्यार्थी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी , एम. एस. ऑफिस , नेटवर्क , डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम ,इंटरनेट , बेव डेवलेपमेंट (एच.टी.एम.एल. , सी.एस.एस. , जावा स्क्रिप्ट ) , टैली एवं वी.बी.ए. इत्यादि की शिक्षा दी जाती है ।
इस कोर्स को सफलतापूवर्क करने के बाद आप निम्न कार्यो के लिए सक्षम हो जाते हैं -
1. किसी आफिस मे कम्प्यूटर आॅपरेटर ।
2. अकाउंटिंग करने मे (टैली आॅपरेटर ) ।
3. कम्प्यूटर संस्थानो मे लैब सहायक ।
4. स्वयं का साइबर कैफे ( इंटरनेट कैफे) चलाने में ।
5. वेब डिजानयर एवं मेंटेनेन्स करने मे ।
6. आईटी हार्डवेयर सपोर्ट स्टाॅफ के रूप मे ।
कोपा कोर्स में विद्यार्थी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी , एम. एस. ऑफिस , नेटवर्क , डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम ,इंटरनेट , बेव डेवलेपमेंट (एच.टी.एम.एल. , सी.एस.एस. , जावा स्क्रिप्ट ) , टैली एवं वी.बी.ए. इत्यादि की शिक्षा दी जाती है ।
इस कोर्स को सफलतापूवर्क करने के बाद आप निम्न कार्यो के लिए सक्षम हो जाते हैं -
1. किसी आफिस मे कम्प्यूटर आॅपरेटर ।
2. अकाउंटिंग करने मे (टैली आॅपरेटर ) ।
3. कम्प्यूटर संस्थानो मे लैब सहायक ।
4. स्वयं का साइबर कैफे ( इंटरनेट कैफे) चलाने में ।
5. वेब डिजानयर एवं मेंटेनेन्स करने मे ।
6. आईटी हार्डवेयर सपोर्ट स्टाॅफ के रूप मे ।
Comments
Post a Comment