Types of Computer
Types Of Computer (कम्प्यूटर के प्रकार )
कम्प्यूटर को मुख्य रूप से दो प्रकार से वगीकृत किया जा सकता है -
1. कार्यक्षमता के आधार पर ।
2. अाकार , गति एवं कीमत के आधार ।
कार्यक्षमता के आधार पर कम्प्यूटर तीन प्रकार के हैं -
1. ऍनालॉग कम्प्यूटर [Analog Computer]
2. डिजीटल कम्प्यूटर [Digital Computer ]
3. हाईब्रिड कम्प्यूटर [Hybrid Computer ]
1. एनॉलाग कम्प्यूटर - वे कम्प्यूटर जो लगातार परिवर्तित होने वाली भौतिक राशियों जैसे - इलेक्ट्रीकल , मेकेनिकल एवं हाइड्रालिक ( द्रव - चालित ) का उपयोग किसी समस्या के समाधान के लिए करते हैं ।
उदाहरण - थर्मामीटर , एनाॅलाग क्लॉक (घड़ी ) , स्पीडोमीटर
2. डिजीटल कम्प्यूटर - वे कम्प्यूटर जो संख्या (सामान्य तौर पर बाइनरी नम्बर सिस्टम ) का प्रयोग गणनाओंं एवं तार्किक कार्यो मे करते हैं ।
उदाहरण - आई. बी. एम पीसी , डिजीटल केलकुुलेटर , ऐपल , मेकिनटोश आदि ।
3. हाइब्रिड कम्प्यूटर - वे कम्प्यूटर जो एनॉलाग और डिजीटल दोनो प्रकार के डाटा का प्रयोग करते हैं ।
वास्तव में ये वो डिजीटल कम्प्यूटर होते हैं जो एनालॉग सिग्नल्स को लेते हैं उन्हे
डिजीटल सिग्नल्स मे परिवर्तित कर उन पर कार्य करते हैं ।
उदाहरण - अस्पतालों मे मरीज की हार्टबीट ( दिल की धड़कन ) मापने वाला यंत्र हाइब्रिड कम्प्यूटर का उदाहरण है ।
पेट्रोल पंपो मे उपयोग होने वाले यंत्र ।
अाकार , गति एवं कीमत के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं (वास्तव मे ये डिजीटल कम्प्यूटर के अर्न्तगत आते हैं ) -
1. सुपर कम्प्यूटर
2. मेनफ्रेम कम्प्यूटर
3. मिनी कम्प्यूटर
4. माइक्रो कम्प्यूटर
1. सुपर कम्प्यूटर[Super Computer] - सुपर कम्प्यूटर वे कम्प्यूटर होते हैं जिनकी ऑपरेशनल रेट(परिचालन दर) सबसे अधिक होती है । अर्थात वे सबसे तेज गति से कार्य करते हैं , बहुत पॉवरफुल एवं सबसे अधिक मँहगे होते हैं। इनको कई सारे यूजर एक साथ उपयोग कर सकते हैं , तथा इनका प्राथमिक कार्य वैैज्ञानिक कार्यो एवंं अनुसंधान कार्यो के लिए किया जाता है। सामान्यत: इनमे कई सारे प्रोसेसर एक साथ लगे होते हैं ।
उदाहरण - Cray-1 , Cray- 2 , Cyber 205 , ETA ।
2. मेनफ्रेम कम्प्यूटर [Mainframe Computer]- मेनफ्रेम कम्प्यूटर वे कम्प्यूटर होते हैं जो बड़ी कम्पनियों मे डाटा प्रोसेसिंग के लिए उपयोग किए जाते हैं , इनको कई सारे यूजर एक साथ उपयोग कर सकते हैं , इनमे एक होस्ट प्रोसेसर , फ्रंट एंड प्रोसेसर एवं बेक एंंड प्रोसेसर
होते हैंं । होस्ट प्रोसेसर अन्य सभी प्रोसेसरों एवं पेरीफेरल डिवाइसेस को नियंत्रित करने का कार्य करता है । फ्रंट एंडप्रोसेसर रिमोट टर्मिनल पर जुड़े हुए कम्प्यूटर के मध्य कम्यूनिकेशन का कार्य करता है । तथा बेक एंड प्रोसेसरडाटा को किसी टर्मिनल से लाने मे होस्ट प्रोसेसर की मददकरता है । उदाहरण - IBM S/390 , Amblah 580 ,
Cyber 176 इत्यादि ।
3. मिनी कम्प्यूटर [Mini Computer ] - मेनफ्रेम कम्प्यूटर की तरह ही मिनी कम्प्यूटर भी मल्टी यूजर सिस्टम हाेते हैं आजकल के लगभग सभीमिनी कम्प्यूटरो पर 200 यूजर्स तक एक साथ कार्य कर सकते हैं ।ये मेनफ्रेम कम्प्यूटरसे धीमे होते हैं ।
उदाहरण - IBM AS/400, IBM System 360 , HP 3000, Prime 9755
4. माइ्क्रो कम्प्यूटर[Micro Computer ] -एक सामान्य कम्प्यूटर जो कि एक व्यक्ति की व्यक्तिगत जरूरतो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है , इसका इस्तेमाल सामान्य रूप से व्यक्ति विशेष द्वारा किया जाता है ।
डेस्कटाप कम्प्यूटर एवं लेपटॉप इसके प्रकार है।
Comments
Post a Comment