Advantages and Applications of Computer

कम्‍प्‍यूटर के फायदे (Advantages of Computer)-
1. कार्य मे दक्षता ।
2. समय की बचत ।
3. ज्‍यादा सुविधाजनक रूप से रिकार्डो का रखरखाव , एवं डाटा काे सुरक्षित रखना मे आसानी ।
4. स्‍वचालित प्रक्रिया एवं तंत्र का निर्माण ।
5. अकांऊटिंंग [लेखांकन] मे सुविधा ।
6. सबसे तीव्र संचार का माध्‍यम ।


कम्‍प्‍यूटर के उपयाेग (Applications of Computer)-
1. बिजनेस के क्षेत्र मे - कम्‍प्‍यूटर की विशेषताओं जैसे गणना करने मे आसानी , कर्मठता, सटीकता , विश्‍वसनीयता एवं कई कार्य एक साथ कर लेने की क्षमता के कारण औद्योगिक संस्‍थानो मे कम्‍प्‍यूटर एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन गया है बिजनेस मे पे-रोल केलकुलेशन , बजट बनाने के लिए , सेल्‍स की समीक्षा करने के लिए , वित्‍त (फाइनेन्‍स) का पूर्वानुमान लगाने में , कर्मचारियो का डाटाबेस बनाने में तथा सामान का जानकारी रखने के लिए कम्‍प्‍यूटर का उपयोग किया जाता है ।
2. बैंकिंग के क्षेत्र मे - आजकल बैंकिंग लगभग पूरी तरीके से कम्‍प्‍यूटर पर निर्भर हो चुकी है बैंक मे जमा, निकासी , बेलेन्‍स इत्‍यादि की जानकारी , ग्राहको का रिकार्ड मेन्‍टेन रखना , वित्‍तीय साैैदो का हिसाब- किताब , ब्‍याज , एटीएम मशीनो के जरिए सौदे सभी कम्‍प्‍यूटर के द्वारा ही संभव है।
3. शिक्ष्‍ाा के क्षेत्र मे - कम्‍प्‍यूटर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई सुविधाऍं आ गई हैं , कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से ज्‍यादा रोचक तरीके से आडियो ,विजुुअल तरीके से विद्याार्थियों को पढ़ाया जा सकता है । साथ ही साथ विद्यार्थियों की प्रोग्रेस का रिकार्ड भी रखा जा सकता है ।
4. संंचार के क्षेत्र मे - संचार के द्वारा संदेशो को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुँचाया जा सकता है संचार के क्षेत्र में ई-मेल , चेटिंग , टेलनेट , वीडियो कांफ्रेन्‍स इत्‍यादि के द्वारा विभिन्‍न प्रकार की सूचना किसी सुुदूर स्‍थान पर स्थित व्‍यक्ति तक पहुॅुॅंंचाई जा सकती है ।
5. इंजीनियरिंग (अभियांत्रिकी) के क्षेत्र मे - कम्‍प्‍यूटर का इंजीनियरिंग मे बहुतायत से उपयोग किया जाता है , जैसे कम्‍प्‍यूटर एडिड डिजाईन का उपयोग कर विभिन्‍न ढ़ॉंचो की इमेज बनाई जा सकती है । तथा प्‍लानिंग की जा सकती है ।
6. मनोरंजन के क्षेत्र मे - आजकल सभी कम्‍प्‍यूटर मल्‍टीमीडिया युुक्‍त होते हैं जिसके द्वारा एक व्‍यक्ति की मनोरंजन संबंधी जरूरतों को पूरा करने मे कम्‍प्‍यूटर सक्षम है , जैसे कि कम्‍प्‍यूटर मे हम गाने सुन सकते हैै, वीडियो या मूवीज देख सकते हैं एवं गेम भी खेल सकते हैं ।
7. स्‍वास्‍थ्‍ाय सेवाओ के क्षेत्र मे - कम्‍प्‍यूटर मेडीकल सेवाओ के लिए एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन चुका है , इसीजी, इइजी, अल्‍ट्रासाऊन्‍ड इत्‍यादि रिर्पोट्स कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड मशीनो के माध्‍यम से ही निकाली जाती हैं , पेशेंट की मेडीकल हिस्‍ट्री एवं दवाइयों का हिसाब- किताब कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से ही रखा जाता है ।
8. शासकीय सेवा के क्षेत्र मे - शासन के सभी विभाग आजकल कम्‍प्‍यूटर का बहुुतायत से उपयोग करते है जैैसे - बजट की गणना , सेल्‍स टेक्‍स विभाग के द्वारा सेल्‍स टेक्‍स से संबंधित कार्य , इन्‍कम टेक्‍स का कार्य , जनगणना का कार्य , पेन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लायसेन्‍स इत्‍यादि सभी कार्य कम्‍प्‍यूटर की मदद से ही किए जाते हैं ।
9. ई-गर्वनेन्‍स के क्षेत्र मे - शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ नागरिको तक पारदर्शी त‍था आसानी से पहुँचाने मे कम्‍प्‍यूटर का बहुत बड़ा़ योगदान है जैसे कि आॅनलाईन रेल्‍वे रिर्जवेशन , आनलाईन परीक्षाओं के फॉर्म भरना , विभिन्‍न शासकीय योजनाओ की जानकारी देना , विभिन्‍न शासकीय बिलो को भरना इत्‍यादि कार्य कम्‍प्‍यूटर के मदद से संभव हो सके हैं ।
10. रक्षा (सेन्‍य सेवा ) के क्षेत्र मे - मिलेटरी के द्वारा कम्‍प्‍यूटर का अत्‍यधिक उपयोग किया जाता है आधुनिक टैंक , हथियार , मिसाइल कंट्रोल , संचार इत्‍यादि कम्‍प्‍यूटर के बिना संभ्‍ाव नही है ।

Comments

Popular posts from this blog

Common Hardware and Software Issues and their Solution in Hindi

Introduction to Booting Process

Computer File Extensions in Hindi