Computer Hardware Basics - Input Unit
कम्प्यूटर हार्डवेयर - इनपुट यूनिट
इनपुट यूनिट - इनपुट डिवाइस ऐसी पेरीफेरेल ( द्वितीयक ) डिवाइस है जो कि यूजर द्वारा दिए हुए इनपुट को कम्प्यूटर तक पहुॅँचाते हैंं ।
ये कम्प्यूटर तक डाटा एवं कंट्रोल सिग्नल पहुॅँचाते हैं ।
उदाहरण - 1. की-बोर्ड 2. माउस 3.स्केनर 4. जॉयिस्टिक 5. बारकोड रीडर 6. ट्रेकबॉल 7. मेग्नेटिक इंक कार्ड रीडर [MICR] 8. आप्टिकल केरेक्टर रेकेग्नेशन[OCR] 9. आप्टिकल मार्क रेकेग्नेशन[OMR] 10. लाइट पेन ।
1. कीबोर्ड - कीबोर्ड का मुख्य उपयोग यूजर द्वारा दिए निर्देश या आदेश (कमाण्ड्स) कम्प्यूटर को पहुँचाना है, यूजर कीबोर्ड की मदद से नम्बर , अक्षर और सिम्बल कम्प्यूटर तक पहुॅंचा सकता है । एक सामान्य कम्प्यूटर कीबोर्ड में 104 से लेकर 110 तक की होती हैं ।
वर्ण व्यवस्था (की अरेन्जमेंट ) के आधार पर चार प्रकार के कीबोर्ड लाेकप्रिय हैं -
1. क्वरटी कीबोर्ड (KWERTY ) 2. एजरटी कीबोर्ड ( AZERTY ) 3. क्वेर्टज् कीबोर्ड (QWERTZ)
4. एचसीईएसएआर ( HCESAR)
इनमे भी क्वरटी कीबोर्ड सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ।
नोट - अर्गोनोमिक कीबोर्ड - यह एक विशेष कीबोर्ड है यह सामान्य कीबोर्ड की तुलना मे अलग आकृति व बनावट का है इस कीबोर्ड मे दो प्रकार की की के बीच कुछ खाली जगह है तथा आकृति इस प्रकार की है कि यूजर का हाथ उसकी सामान्य स्थिति मे रहता है तथा यूजर को आराम मिलता रहता है ।
2. माऊस - माउस एक पाऊंंटिंग इनपुट डिवाइस है जो कि आजकल पर्सनल कम्प्यूटर के साथ बहुतायत से उपयोग की जाती है इसकी सहायता से यूजर किसी फाइल को सिलेक्ट कर सकता है , उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुुॅुंचाया जा सकता है ।
माऊस के प्रकार -
1. मेकेनिकल माऊस - इसे बॉल माउस भी कहते हैं , इसके निचले सिरे में एक आन्तरिक धातु (मेेटल) या रबर की बाॅल लगी होती हैं , कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाला पाइंंटर इस बाॅल के घूमने से घूमता है ।
2. आप्टो- मेकेनिकल या ऑप्टिकल - मेकेनिकल माऊस - यह मेकेनिकल माऊस की तरह ही होता है , बस इसमे उपयोग होने वाला सेंसर मेकेनिकल न होकर ऑप्टिकल होता है ।
8. आप्टिकल केरेक्टर रीडर (OCR)- ओसीआर एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जो कि किसी कागज मे अंकित हुई सूचना को पढ़ने का कार्य करती है उदाहरण के लिए किसी उत्पाद के कवर पर मौजूद बॉर कोड को इसकी मदद से पढ़ा जा सकता है।
9. आप्टिकल मार्क रीडर (OMR) - ओएमआर ऐसी डिवाइस है जो कि कागज पर किसी व्यक्ति के द्वारा पेन व पेंसिल से अंकित सूचना को पढ़ने का कार्य करती है , इसके द्वारा विभिन्न बहुविकल्पीय टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की कापियॉं जॉंची जाती है ।
10. लाइट पेन - ये एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी CRT मॉनीटर पर प्रर्दशित ऑब्जेक्ट को सामने पाईंट या हाईलाइट किया जा सकता है ।
ये कम्प्यूटर तक डाटा एवं कंट्रोल सिग्नल पहुॅँचाते हैं ।
उदाहरण - 1. की-बोर्ड 2. माउस 3.स्केनर 4. जॉयिस्टिक 5. बारकोड रीडर 6. ट्रेकबॉल 7. मेग्नेटिक इंक कार्ड रीडर [MICR] 8. आप्टिकल केरेक्टर रेकेग्नेशन[OCR] 9. आप्टिकल मार्क रेकेग्नेशन[OMR] 10. लाइट पेन ।
1. कीबोर्ड - कीबोर्ड का मुख्य उपयोग यूजर द्वारा दिए निर्देश या आदेश (कमाण्ड्स) कम्प्यूटर को पहुँचाना है, यूजर कीबोर्ड की मदद से नम्बर , अक्षर और सिम्बल कम्प्यूटर तक पहुॅंचा सकता है । एक सामान्य कम्प्यूटर कीबोर्ड में 104 से लेकर 110 तक की होती हैं ।
वर्ण व्यवस्था (की अरेन्जमेंट ) के आधार पर चार प्रकार के कीबोर्ड लाेकप्रिय हैं -
1. क्वरटी कीबोर्ड (KWERTY ) 2. एजरटी कीबोर्ड ( AZERTY ) 3. क्वेर्टज् कीबोर्ड (QWERTZ)
4. एचसीईएसएआर ( HCESAR)
इनमे भी क्वरटी कीबोर्ड सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ।
नोट - अर्गोनोमिक कीबोर्ड - यह एक विशेष कीबोर्ड है यह सामान्य कीबोर्ड की तुलना मे अलग आकृति व बनावट का है इस कीबोर्ड मे दो प्रकार की की के बीच कुछ खाली जगह है तथा आकृति इस प्रकार की है कि यूजर का हाथ उसकी सामान्य स्थिति मे रहता है तथा यूजर को आराम मिलता रहता है ।
2. माऊस - माउस एक पाऊंंटिंग इनपुट डिवाइस है जो कि आजकल पर्सनल कम्प्यूटर के साथ बहुतायत से उपयोग की जाती है इसकी सहायता से यूजर किसी फाइल को सिलेक्ट कर सकता है , उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुुॅुंचाया जा सकता है ।
माऊस के प्रकार -
1. मेकेनिकल माऊस - इसे बॉल माउस भी कहते हैं , इसके निचले सिरे में एक आन्तरिक धातु (मेेटल) या रबर की बाॅल लगी होती हैं , कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाला पाइंंटर इस बाॅल के घूमने से घूमता है ।
2. आप्टो- मेकेनिकल या ऑप्टिकल - मेकेनिकल माऊस - यह मेकेनिकल माऊस की तरह ही होता है , बस इसमे उपयोग होने वाला सेंसर मेकेनिकल न होकर ऑप्टिकल होता है ।
3. आप्टिकल माऊस - आप्टिकल माउस लाइट इमिटिंग डायोड , ऑप्टिकल सेंसर और डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग का प्रयोग कर कर्सर की मूवमेंट तय करता है , इसमे माउस बॉल की आवश्यकता नही होती है ।
4. लेजर माऊस - लेजर माउस नवीन पीढ़ी का माउस है , जिसमे ऑप्टिकल माउस की तरह ही आप्टिकल सेंसर और लाइट डिटेक्टर की आवश्यकता होती है बस इसमे एलईडी के स्थान पर लेजर लाइट का प्रयाेग किया जाता है ।
5. ब्लूट्रेक माऊस - माइक्रोसाॅफ्ट कंंपनी के द्वारा बनाया या नया माऊस जो कि विभिन्न सतहो पर उपयोग किया जा सकता है
3. स्केनर - स्कनेर एक इनपुट डिवाइस है जो किसी पेपर मे अंकित सूचना को स्केन कर (उसका अवलोकन कर) उसे डिजीटल फॉर्म मे परिवर्तित कर देता है । डिजीटल फॉर्म मे प्राप्त इमेज को कम्प्यूटर मे सुधारा जा सकता है , और मानीटर पर प्रदर्शित किया जा सकता है ।
स्केनर के प्रकार -
1. फ्लेटबेड स्केनर -फ्लेटबेड स्केनर ऐसा स्केनर होता है जो पेपर रखने के लिए एक फ्लेट काॅंंच से बनी सतह प्रदान करता है तथा स्केेन हैड उस कॉंच की सतह के नीचे घूमता है । इसमे एक बार मे एक पेपर को सतह पर रखना होता है ।
2. शीटफेड स्केनर - शीटफेड स्केनर भी फ्लेट बेड स्केनर की तरह होता है बस इसमे पेपर भी स्केन हेड के साथ घूमता है अत: यह बुक को स्केन नही कर सकता इसमे केवल सिंगल पेपर ही डाले जा सकते हैं इसके आटोमेटिक डॉक्यूमेंट रीडर मे कई सिंगल पेपर एक साथ्ा डाले जा सकते हैं ।
3. ड्रम स्केनर - ड्रम स्केनर एक ऐसा स्केनर है जिसमे स्केनिंंग कार्य के दौरान एक सिलेण्डरनुमा ड्रम के साथ पेपर घूमता है तथा हाई रिज्योलूशन की पिक्चर स्केन हो जाती है , ड्रम पर एक प्रकाश के स्त्रोत से किरण डाली जाती है ।
4. पोर्टेबल स्केनर - पोर्टेबल स्केनर ऐसे स्केनर हैै जो कि सफर के दौरान डाॅक्यूमेंट को आसानी से स्केन करने के उद्येश्य से बनाए गए हैैं ।
4. जॉयस्टिक - जाॅयस्टिक एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जो कि कम्प्यूटर पर किसी ऑब्जेक्ट(वस्तु) घुमाने के लिए उपयोग की जाती हैंं । इसका उपयोग कम्प्यूटर गेम्स के दाैरान होता है ।
5. बॅारकोड रीडर - बॉरकोड रीडर एक ऐसी हैंड हैल्ड(हाथ के द्वारा पकड़ी जाने वाली ) इनपुट डिवाइस है जो बार कोड मे अंकित सूचनाओ को पढ़ने का कार्य करती है ।
6. ट्रेकबाल - ट्रेकबाल माउस की तरह एक पॉइंटिग इनपुट डिवाइस है , इसमे पूरी डिवाइस के स्थान पर केवल ऊपर लगी हुई बाल को घुमाया जाता है ।
7. मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर (MICR )- मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रेक्गनेशन टेक्नालॉजी के तहत एक विशेष इंक के द्वारा कुछ अंक और अक्षर लिखे जाते हैंं । मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर ऐसी इनपुट डिवाइस है जो कि इन्ही अक्षर और अंंको में लिखी सूचनाओं को पढ़ने का कार्य करता है । सामान्य तौर पर यह बैैंक मे चेक इत्यादि मे लिखे हुए 9 अंंको के एमआईसीआर कोड को पढ़ने मे उपयोग होती है ।
8. आप्टिकल केरेक्टर रीडर (OCR)- ओसीआर एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जो कि किसी कागज मे अंकित हुई सूचना को पढ़ने का कार्य करती है उदाहरण के लिए किसी उत्पाद के कवर पर मौजूद बॉर कोड को इसकी मदद से पढ़ा जा सकता है।
9. आप्टिकल मार्क रीडर (OMR) - ओएमआर ऐसी डिवाइस है जो कि कागज पर किसी व्यक्ति के द्वारा पेन व पेंसिल से अंकित सूचना को पढ़ने का कार्य करती है , इसके द्वारा विभिन्न बहुविकल्पीय टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की कापियॉं जॉंची जाती है ।
10. लाइट पेन - ये एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी CRT मॉनीटर पर प्रर्दशित ऑब्जेक्ट को सामने पाईंट या हाईलाइट किया जा सकता है ।
Comments
Post a Comment