लाइनिक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम का परिचय

लाइनिक्‍स - लाइनिक्‍स एक लोकप्रिय ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्‍टम है जो कि यूनिक्‍स नामक ऑपरेटिंग सिस्‍टम  पर आध्‍ाारित है इसे हम यूनिक्‍स का एक सुध्‍ारा हुआ रूप कह सकते हैं । इसे सर्वप्रथ्‍ाम  5अक्‍‍‍‍‍टूबर1991 को लाइनस   टोरवाल्‍ड ने रिलीज किया था ।








          लाइनिक्‍स को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर कहा जाता है क्‍योंकि इसका समस्‍त कोड सभी व्‍यक्तियों के लिए
उपलब्‍ध है एवं कोई भी व्‍यक्ति उस कोड मे सुधार कर उसको डिस्‍ट्रीब्‍यूट कर सकता है ।
 लाइ‍िनक्‍स को एक कस्‍टमाइज पेकेज के रूप  मे प्रदान किया जाता है जिसको लाइनिक्‍स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन  कहते है एवं ये पेकेज डेस्‍कटॉप एवं सर्वर दोनों के लिए बनाया जाता है | कुछ लोकप्रिय लाइनिक्‍स  डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के  नाम है आर्क लाइनिक्‍स , CentOS,डेबियन , फेडोरा , जेंटो लाइनिक्‍स , लाइनिक्‍स मिंंट ,  openSUSE और यूबुुंटु एवं कुछ व्‍यापारिक रेंज डिस्ट्रीब्‍यूूूशन पेकेज  है जिन्‍हे उपयोग करने के लिए खरीदना पड़ता है जैसे कि रेड हेट इन्‍टरप्राइज लाइनिक्‍स और  सूसे  लाइनिक्‍स इंटरप्राइज सर्वर । 

  नोट - कर्नल लाइनिक्‍स का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग है एवं कम्‍प्‍यूटर प्रारंभ होने के बाद सबसे पहले यही कम्‍प्‍यूटर की मेन मेमोरी मे लोड होता है तथा कम्‍प्‍यूटर के सा‍थ जुड़ने वाले विभिन्‍न ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ कम्‍यूनिकेट कर्नल के माध्‍यम से होता है ।

लाइनि‍क्‍स की कुछ मुख्‍य विशेषताएॅं निम्न्‍ालिखित हैंं - 

1. पोर्टेबिलिटी -   लाइनिक्‍‍‍स विभिन्‍न प्रकार के साफ्टवेयर  को सपोर्ट करता है 
2. ओपन सोर्स  -   लाइनिक्‍स ओपन सोर्स  साॅफ्टवेयर है इसमे नवीन सुधार करने के लिए कई सारी कम्‍यूनिटी (विभिन्‍न प्रोग्रामो के समूह ) कार्य करते हैंं । 
3. मल्‍टी यूजर -  लाइनिक्‍स मल्‍टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम है इसमे कई सारे यूजर एक साथ  कार्य कर सकते है । 
4. मल्‍टी प्रोग्रामिंग - लाइनिक्‍स मे एक साथ कई सारे प्रोग्रामो को चलाया जा सकता है । 
5. सिक्‍योरिटी - यह पासवर्ड एवं इनक्रिप्‍ट ऑप्‍शन के द्वारा यूजर को सिक्‍योरिटी प्रदान करता है । 
6. वायरस से सुरक्षित - सामान्य यूजर लाइनिक्‍स के कर्नल का उपयोग नही कर सकते हैं इस कारण यह अधिकतर समय वायरस से सु‍रक्षित रहता है । 

Comments

Popular posts from this blog

Common Hardware and Software Issues and their Solution in Hindi

Introduction to Booting Process

Computer File Extensions in Hindi