Generations of Computer
कम्प्यूटर की पीढि़यॉं
इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर के बनने के बाद से कम्प्यूटर के विकास को निम्न पॉंच पीढ़ी़यो मे वगीकृत किया गया है -
1. प्रथम पीढ़ी First Generation [ 1940 - 1956 ]
2. द्वितीय पीढ़ी Second Generation [ 1956 - 1963]
3. तृतीय पीढ़ी Third Generation [ 1964 - 1971 ]
4. चतुर्थ पीढ़ी Fourth Generation [ 1971 - 2010 ]
5. पॉंचवी पीढ़ी़ Fifth Generation [ 2010 - Present ]
1. प्रथम पीढ़ी First Generation [ 1940 - 1956 ]
1. वेक्यूूम ट्यूब का प्रयोग ।
2. मेग्नेटिक ड्रम का प्रयो्ग ( मेमाेरी के लिए ) ।
3. कमरे के आकार के कम्प्यूटर ।
4. बहुत ज्यादा गर्म (हीट) होने ( ऊष्मा उर्त्सजित करना ) की समस्या ।
5. इनपुट पंचकार्डो की सहायता से दिया जाता था ।
6. आउटपुट प्रिंटआउट की मदद से लिया जाता था ।
7. यूनीवेक व एनीआक प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों के उदाहरण हैंं।

कमियॉं
1. आकार बहुत बड़ा ।
2.बहुत ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता ।
3. बहुत कम स्टोरेज ।
1. वेक्यूम ट्यू्ब के स्थान पर ट्रान्जिस्टर का प्रयोग ।
2. इनपुट के लिए पंचकार्ड एवं आउटपुट के लिए प्रिंटआउट का प्रयाेग ।
3. मशीन लेंग्वेज की जगह असेम्बली लेंग्वेज का प्रयोग ।
4. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर की तुलना मे आकार मे छोटे एवं तेजी गति से कार्य करने वाले ।
5. IBM 7094 सीरीज , IBM 1400 सीरीज और CDC 164 द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण है ।
कमियॉं
1. कूलिंग सिस्टम की आवश्यकता ।
2. व्यापारिक उत्पादन कठिन ।
3. बहुत अधिक कीमत ।
3. बहुत अधिक कीमत ।
3. तृतीय पीढ़ी Third Generation [ 1964 - 1971 ]
1 . इंटीग्रेटेड सर्किट[IC] का प्रयोग ।
2. आकार मे कमी ।
3. यूजर से कीबोर्ड के द्वारा इनपुट ।

5. कम ऊर्जा की आवश्यकता ।
6. IBM 370 , IBM System / 360 , Univac 1108 और Univac AC 9000 तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण है ।
कमियॉं
1. वातानुकूलन ( एयर कंडीशन ) की आवश्यकता ।
4. चतुर्थ पीढ़ी Fourth Generation [ 1971 - 2010 ]

1. माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग ।
2. पर्सनल कम्प्यूटर के रूप मे उपयोग ।
3. एयर कंडीशनिंग की जरूरत नही ।
4. सभी पीढ़ी़यों के कम्प्यूटर से कम कीमत ।
5. व्ही एल एस आई (VLSI) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन टेेक्नालॉॉजी का प्रयोग ।
6. हाई लेवल ले्ंंग्वेज जैसे - C,C++ , java आदि का प्रयोग ।
7. IBM 4341, DEC 10, STAR 1000 और CRAY -1 (सुपर कम्प्यूटर ) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण है ।
5. पॉंचवी पीढ़ी Fifth Generation [ 2010 - Present ]

1. आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एवं पेरेलल प्रोसेसिंग पर आधारित ।
2. यू . एल . एस . आई . Ultra Large Scale Integration का प्रयोग
3. यूजर फ्रेंडली इन्टरफेस एवं मल्टीमीडिया साफ्टवेयर का निर्माण
4. आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स के अर्न्तगत - न्यूरल नेटवर्क , रोबोटिक्स एवं एक्सपर्ट सिस्टम डेवलप करने पर जोर ।
5.आई . बी . एम. वॉटसन कम्प्यूटर
Comments
Post a Comment